Search

हजारीबाग : त्रिवेणी कंपनी के इंजीनियर कैलाश चक्रवर्ती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Hazaribagh:  त्रिवेणी कंपनी के इंजीनियर कैलाश चक्रवर्ती ने बुधवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वे बड़ी बाजार टीओपी क्षेत्र के यशवंत नगर गली नंबर तीन में जीवन चंद्र सिंह के मकान में रहते थे. वह धनबाद झरिया थाना क्षेत्र के बरारी मोहल्ला का रहनेवाले थे. थाना प्रभारी घनश्याम कुमार ने कहा कि मृतक अपनी पत्नी और एक बच्ची के साथ किराए के मकान में रहते थे. उसकी पत्नी और बच्ची रामगढ़ स्थित अपने मायके में गई हुई थी. थाना प्रभारी ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/work-to-make-jharkhands-mango-varieties-recognized-internationally-governor/">झारखंड

के आम के किस्मों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का करें प्रयास : राज्यपाल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp